आवाज द वॉयस /नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को उरी सेक्टर का दौरा कर पिछली तीन रातों में पाकिस्तानी गोलाबारी से नागरिक क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन किया.
सिन्हा ने प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘उरी के लगमा और गिंगल के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलाबारी से नागरिक क्षेत्र और घरों को हुए नुकसान का आकलन किया. मैंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.’’
उपराज्यपाल ने गिंगल के निवासियों से बातचीत की, जहां सीमा पार से रात भर भारी गोलाबारी हुई. सिन्हा ने कहा, ‘‘उरी के गिंगल में अपने दौरे के दौरान मैंने वहां के नागरिकों से बातचीत की. उरी के लगमा गांव का दौरा किया और पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी से हुए नुकसान का जायजा लिया। पूरा देश प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.’’