वर्ष के अंत में भारत का दौरा करेंगे रूस के राष्ट्रपति पुतिन: क्रेमलिन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Russian President Putin to visit India at the end of the year: Kremlin
Russian President Putin to visit India at the end of the year: Kremlin

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए दिसंबर में भारत आएंगे, जिसकी तैयारियां "जोर-शोर से" जारी हैं. रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने बृहस्पतिवार ने यह जानकारी दी.
 
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने एक साक्षात्कार में कहा, “हां, हमने राष्ट्रपति की भारत यात्रा की समय-सीमा तय कर ली है। यात्रा नए साल की शुरुआत से पहले होगी.”
 
पेसकोव ने कहा, “यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं.”
 
रूसी राष्ट्रपति ने आखिरी बार 2021 में नयी दिल्ली का दौरा किया था.
 
भारत और रूस के बीच एक व्यवस्था है जिसके तहत भारत के प्रधानमंत्री और रूसी राष्ट्रपति संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा के लिए हर साल एक शिखर सम्मलेन आयोजित करते हैं.