Governor Haribhau Bagde and Chief Minister Bhajanlal Sharma paid floral tributes on the birth anniversary of Mahatma Gandhi.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की.
इस दौरान स्कूली छात्राओं ने राम धुन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा भी मौजूद थे.
शर्मा ने एक अन्य कार्यक्रम में शासन सचिवालय में भी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। शर्मा सचिवालय परिसर में आयोजित राम धुन कार्यक्रम में ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ और ‘रघुपति राघव राजा राम’ सुनी.