प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी और शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
PM Modi pays tribute to Gandhi and Shastri on their birth anniversaries
PM Modi pays tribute to Gandhi and Shastri on their birth anniversaries

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी सरकार विकसित भारत के निर्माण के लिए उनके बताए रास्ते पर चलेगी।
 
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करके कहा, ‘‘गांधी जयंती प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है, जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी व्यापक परिवर्तन के साधन बन सकते हैं।’’
 
मोदी ने कहा कि गांधी सेवा और करुणा की शक्ति को लोगों को सशक्त बनाने का आवश्यक साधन मानते थे।
 
प्रधानमंत्री ने देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती भी बृहस्पतिवार को ही थी।
 
उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री को एक असाधारण राजनेता बताते हुए कहा कि उनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने भारत को मजबूत बनाया।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘लाल बहादुर शास्त्री अनुकरणीय नेतृत्व, शक्ति और निर्णायक कार्रवाई का प्रतीक थे। ‘जय जवान जय किसान’ के उनके आह्वान ने हमारे लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई। वह हमें एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रयास में प्रेरित करते रहते हैं।’’
 
मोदी स्वदेशी पर अत्यधिक जोर देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीयों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदना गांधी और शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।