गाजा में बारिश के कारण शिविरों में घुसा पानी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-12-2025
Rain in Gaza floods camps
Rain in Gaza floods camps

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
गाजा पट्टी में शीतकालीन बारिश के बीच शिविर जलमग्न हो गए हैं और फलस्तीनी अपने तंबुओं में खुद को किसी तरह बचा रहे हैं।
 
गाजा में दो साल से जारी युद्ध से विस्थापित फलस्तीनी, महीनों से इन तंबुओं में रह रहे हैं। अब ये तंबू जर्जर हो चुके हैं।
 
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू फ्लोरिडा में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संघर्षविराम के दूसरे चरण पर सोमवार को होने वाली एक अपेक्षित बैठक के लिए रवाना हुए। संर्घषविराम का पहला चरण 10 अक्टूबर से लागू हुआ जिसका उद्देश्य गाजा के लिए मानवीय सहायता बढ़ाना था और इसमें आश्रय जैसी सुविधाएं भी शामिल की गईं थीं।
 
नेतन्याहू ने रवाना होते समय कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया।
 
दक्षिण में स्थित खान यूनिस शहर में बारिश के कारण बिस्तर, कपड़े और सामान भीग गया और मिट्टी के चूल्हे पानी में डूब गए। चप्पल पहने बच्चे कीचड़ से पटे गड्ढों में से होकर गुजर रहे थे और कुछ लोग फावड़े या टिन के डिब्बों की मदद से तंबुओं से पानी निकाल रहे थे।
 
दक्षिणी गाजा के राफा से विस्थापित हुई मजदोलीन तराबीन ने कहा, ‘‘पानी जमा हो गया था और बदबू आ रही थी, तंबू उड़ गया और हमें नहीं पता कि हम क्या करें, कहां जाएं।’’
 
खान यूनिस में विस्थापित हुए इमान अबू रिजिक ने कहा, ‘‘जब हम सुबह उठे तो देखा कि पानी तंबू में घुस गया था। बिस्तर और सभी कुछ पूरी तरह से भीग गया है।’’