Chief Minister Yadav ordered an inquiry into the attack on the journalist in Sehore.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीहोर जिले में एक पत्रकार के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज के संवाददाता प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से इसकी निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश दिए हैं।"
बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने अस्पताल में उपचाररत पत्रकार के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है और उन्हें सर्वोत्तम उपचार शासन के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए भोपाल कलेक्टर को भी निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि जिले के आष्टा में पिछले दिनों एक प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने 'जय श्री राम' के नारे लगाए थे, जिसके बाद उन पर पत्थरबाजी शुरू हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया था।
बताया जाता है कि इस घटना की रिपोर्टिंग करने आष्टा पहुंची जी न्यूज की टीम के साथ कवरेज करने को लेकर विवाद हो गया और इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने कैमरामैन से कैमरा छीन लिया और रिपोर्टर के साथ मारपीट की।