राहुल को प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां को दी गई गालियों के लिए माफी मांगनी चाहिए: शाह

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 29-08-2025
Rahul should apologise for abusing PM Modi and his late mother: Shah
Rahul should apologise for abusing PM Modi and his late mother: Shah

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए कहे गए ‘‘अपशब्दों’’ के लिए माफी मांगनी चाहिए.
 
शाह ने दावा किया कि बिहार में गांधी की ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’’ के साथ उनकी राजनीति ‘निम्नतम स्तर’ पर पहुंच गई है.
 
उन्होंने यहां राजभवन की नवनिर्मित इकाई ब्रह्मपुत्र का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘अगर राहुल गांधी में थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए। देश उन्हें और उनकी पार्टी को घृणा से देख रहा है.
 
शाह और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष पर बृहस्पतिवार को भी निशाना साधा था.
 
दरअसल, एक कथित वीडियो सामने आया था जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति दरभंगा शहर में यात्रा के दौरान बनाए गए मंच से मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी स्थान से गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राजद नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे.
 
शाह ने कहा, ‘‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा कांग्रेस के वोट बैंक की रक्षा के लिए है. किसी भी लोकतंत्र में चुनाव उसकी आत्मा होता है। लेकिन यदि घुसपैठियों को व्यवस्था खराब करने की छूट दी जाए तो देश कैसे सुरक्षित रह सकता है?’’
 
गृह मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस की राजनीति नकारात्मक है... इसके नेता अतीत में कई घृणित कृत्यों में लिप्त रहे हैं, लेकिन पार्टी ने बिहार में अपनी यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करके सारी सीमाएं पार कर दीं, जहां राहुल गांधी का स्वागत किया गया था.