Proceedings in the Jammu and Kashmir Assembly were disrupted due to protests by the BJP.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर विधानसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों के विरोध प्रदर्शन के कारण बाधित रही।
भाजपा विधायकों ने इस केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में आई बाढ़ के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए प्रश्नकाल स्थगित करने की मांग की।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा विधायकों ने खड़े होकर प्रश्नकाल रद्द करने और जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों पर आधे घंटे की चर्चा की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठर ने भाजपा सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रश्नकाल के बाद देखेंगे। मैं उन्हें बोलने का मौका दूंगा।’’
बहरहाल, भाजपा सदस्य नहीं माने और नारेबाजी जारी रखी।
इस बीच, विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने कहा कि अगस्त की बारिश ने जम्मू कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों को प्रभावित किया है और जनता को उम्मीद थी कि विधायक उनकी समस्या उठाएंगे।
शर्मा ने कहा कि इस विषय पर चर्चा सत्र के पहले दिन होनी चाहिए थी। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘सरकार क्या छिपाना चाहती है? आज मीडिया में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में घोटाले का खुलासा हुआ है।’’