दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू हो, आप विधायक शोएब इकबाल की मांग

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 30-04-2021
विद्रोह की घोषणा
विद्रोह की घोषणा

 

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति किस हद तक बिगड़ गई है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ विधायक शोएब इकबाल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ झंडा बुलंद का दिया है. शोएब इकबाल ने एक बयान में कहा है कि कोरोना महामारी में दिल्ली सरकार कहीं नहीं दिख रही है. दिल्ली में राष्ट्रपति शासन तुरंत लागू किया जाना चाहिए.

शोएब इकबाल की मांग का शाब्दिक अर्थ है केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार को हटाना. अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए पुरानी दिल्ली के मटिया महल क्षेत्र से विधायक शोएब इकबाल ने कहा कि उनका दोस्त अस्पताल में जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहा था, लेकिन वह दवाओं का प्रबंधन नहीं कर सके. उन्हें अपने दोस्त की बेटियों को पीड़ा नहीं देखी जाती.

शोएब इकबाल ने कहा कि वह वर्तमान दिल्ली विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं, लेकिन आज उन्हें इस पर गर्व नहीं है, बल्कि अपमान महसूस होता है. शोएब इकबाल ने अपनी सरकार को कटघरे में रखते हुए कहा कि दिल्ली सरकार कहीं नहीं दिखती, कोई भी नोडल अधिकारी नहीं है और स्थिति इतनी बिगड़ रही है कि अगर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है, तो दिल्ली में हर जगह लाशें दिखेंगी.