त्योहार पर दिल्ली दहलाने का पाकिस्तानी मंसूबा फेल, संदिग्ध आतंकी एके 47 सहित गिरफ्तार

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-10-2021
त्योहार पर दिल्ली दहलाने का पाकिस्तानी मंसूबा फेल
त्योहार पर दिल्ली दहलाने का पाकिस्तानी मंसूबा फेल

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

त्योहार में दिल्ली को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश नाकाम हो गई. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस साजिश को नाकामयाब कर दिया. टीम ने दिल्ली के लक्ष्मीनगर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आतंकी पाकिस्तानी मूल का बताया गया है. बताया गया कि इसने दिल्ली पर हमले के लिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से ट्रेनिंग ली थी. उसके पास से एके-47राइफल और हथगोले बरामद किए गए है.

पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया था कि आईएसआई दिल्ली में धमाका कर सकती है.आतंकवादी को पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया गया.

वह फर्जी पहचान पत्र के आधार पर अली महमूद नूरी के नाम से दिल्ली में रह रहा था. जाली दस्तावेज के आधार पर उसने शास्त्री पार्क के एक पते पर भारतीय पहचान पत्र बनवाया था, जिसमें उसका नाम अली अहमद नूरी है.

नकली पासपोर्ट निर्यात

गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर कालंदी कुंज के जमुना घाट से एक एके-47, 60राउंड गोला-बारूद, एक हथगोला, दो पिस्तौल और 50राउंड गोला-बारूद बरामद किया गया. तुर्कमेन गेट से एक नकली पासपोर्ट बरामद किया गया है. कहा जाता है कि वह दिल्ली में त्योहारी सीजन के दौरान एक बड़ा हमले को अंजाम देने की फिराक मंें था. फिलहाल संदिग्ध आतंकी से पूछताछ की जा रही है.

स्पेशल सेल कर रही पूछताछ

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक आतंकी दिल्ली-6 इलाके में भी रहता था. स्पेशल सेल के अधिकारी उससे दिल्ली-6 इलाके की पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, ताकि आतंकी अशरफ कितनी बार दिल्ली-6 गया, क्या हाल में वहां और किसके साथ उसकी आवाजाही हुई थी? पूछताछ में सारा ब्योरा जुटाया जा रहा है.