कश्मीर में बुरहानवानी युग लाने की पाकिस्तान की साजिश

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 13-10-2021
कश्मीर में बुरहानवानी युग लाने की पाकिस्तान की साजिश
कश्मीर में बुरहानवानी युग लाने की पाकिस्तान की साजिश

 

आवाज द वाॅयस /नई दिल्ली / श्रीनगर 
 
हाल में हुई हत्याओं के बाद सेना एवं पुलिस की कार्रवाईयों से कुछ खतरनाक संकेत मिले हैं. पाकिस्तान एक बार फिर युवाओं को भड़ाकर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का भूत खड़ा करने की कोशिश में है. इसके लिए
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा का माहौल खराब करने की बड़ी साजिश रच रहा है. पोस्टर में आतंकियों के एनकाउंटर में मारे जाने के सबूतों को दोहराने की कोशिश की जा रही है. 
 
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान कश्मीर में बुरहान वानी युग लाने की योजना पर काम कर रहा है. इसलिए उन्होंने फेस्टिव सीजन को चुना है.न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी धार्मिक स्थलों पर हमला कर नुकसान पहुंचाने की कोशिश में हैं.
 
खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि ईद से पहले एक बड़ा आतंकवादी हमला घाटी को अस्थिर कर सकता है. साथ ही घाटी में सामूहिक प्रदर्शन और पथराव को फिर से शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पहले अलगाववादियों के इशारे पर युवाओं को पत्थर मारकर मार डाला जाता था, लेकिन जांच एजेंसियों पर कार्रवाई और कानूनी कार्रवाई के बाद अब उनका पर्दाफाश नहीं हो पाता है,
 
यही वजह है कि पाकिस्तान अपने आतंकियों और ओजीडब्ल्यू नेटवर्क के जरिए ऐसा करना चाहता है. टारगेट किलिंग भी इसी कड़ी का हिस्सा है.सूत्रों के मुताबिक, टारगेट किलिंग के बाद आतंकियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
 
इस बीच यह भी खबर है कि मुठभेड़ स्थलों पर लोगों का जमावड़ा और विरोध तेज हो सकता हैै.इसके साथ पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर के हालात को लेकर दुनिया में झूठ फैलाने का मौका तलाश रहा है. ऐसी गोपनीय सूचनाएं मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​और सतर्क हो गई हैं.
 
पता चला है कि दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों की एक नियमित टीम ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को खत्म करने के लिए घाटी में मौजूद है. टीम ओजीडब्ल्यू नेटवर्क को तोड़ने के लिए टेक इंटेलिजेंस के साथ काम कर रही है. इस तरह घाटी में स्थिति खराब हो रही है. पिछले कुछ दिनों में घाटी में बड़े अभियान शुरू किए गए हैं और कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
 
सेना ने भी आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. सेना का ऑपरेशन ऑल आउट जारी है और अब तक कुल 128 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेरा है.