आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई और उपनगरों में शनिवार को भारी बारिश का ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
आईएमडी ने सुबह आठ बजे जारी 24 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि मुंबई और उसके उपनगरों में ‘‘भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने’’ की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अगले तीन दिन के लिए भी कुछ स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया था और मुंबई के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया था.
शनिवार सुबह मुंबई और उपनगरीय इलाकों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अनुसार, अरब सागर में दोपहर दो बजकर 25 मिनट पर 3.48 मीटर ऊंची और रात आठ बजकर 17 मिनट पर 1.06 मीटर ऊंची लहर उठने की संभावना है.
एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में मुंबई में औसतन 30.07 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि पूर्वी उपनगरों में 26.12 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 9.99 मिलीमीटर बारिश हुई.