तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला: “अब बिहार को तेज़ रफ़्तार विकास की ज़रूरत”

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 27-09-2025
Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar:
Tejashwi Yadav attacks Nitish Kumar: "Now Bihar needs rapid development"

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को ‘कर्पूरी अति पिछड़ा अधिकार संवाद’ कार्यक्रम के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब उम्रदराज़ हो चुके हैं और बिहार को उनकी नेतृत्व क्षमता से कहीं तेज़ गति से विकास की आवश्यकता है.
 
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण में एनडीए पर अति पिछड़ा समाज को “सिर्फ़ वोट बैंक” की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आरजेडी की सरकार बनने पर यही समाज “वोट बैंक” नहीं बल्कि “पावर बैंक” बनेगा।
उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार अब बिहार चलाने के लायक नहीं हैं। वे बूढ़े हो चुके हैं। बिहार को तेज़ी से विकास करना है... हमें नया बिहार बनाना है. एनडीए वालों ने अति पिछड़ा समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है। जब हमारी सरकार बनेगी तो अति पिछड़ा वोट बैंक नहीं बल्कि पावर बैंक बनेगा.
 
इससे पहले गुरुवार को तेजस्वी यादव ने चुनावी वादा करते हुए कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो बिहार में “माई बहन मान योजना” शुरू की जाएगी। यह योजना महिलाओं को आर्थिक मज़बूती देने के लिए होगी। तेजस्वी के अनुसार, “माँ योजना, बेटी योजना और माई बहन मान योजना शुरू की जाएगी। बिहार के हर प्रखंड और पंचायत से भारी संख्या में महिलाएं एकत्रित हो रही हैं। यह बदलाव की चाह को दर्शाता है। इस बार हर कोई बदलाव चाहता है और बदलाव होगा.
 
“माई बहन मान” योजना आरजेडी और कांग्रेस की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए किया गया एक बड़ा वादा है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमज़ोर और पिछड़े समुदायों की महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 की आर्थिक सहायता देने का प्रावधान होगा.