आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को दिल्ली से बरसाना पहुंचे जहां उन्होंने राधारानी के दर्शन किए और माताजी गौशाला में प्रसिद्ध रामकथा वाचक संत मोरारी बापू द्वारा कही जा रही रामकथा का आनन्द लिया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया.
लोकसभा अध्यक्ष सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से सड़क मार्ग से मथुरा के बरसाना कस्बे में पहुंचे. वह सर्वप्रथम ब्रह्मांचल पर्वत स्थित लाडिली जी (राधारानी) के मंदिर पहुंचे । वहां उन्होंने श्रद्धापूर्वक राधारानी के दर्शन कर सेवायत के हाथों प्रसाद रूप में चुनरी प्राप्त की.
तत्पश्चात वह माताजी गौशाला में पाण्डाल में आयोजित श्री रामकथा का कई घण्टे श्रवण किया। उन्हें कथा वाचन कर रहे संत मोरारी बापू ने सर्वमंगल का आशीर्वाद दिया.
इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओ से कहा,‘‘राधारानी के पुन: दर्शन का सौभाग्य मिला, जिसके बाद मैं स्वयं को धन्य महसूस कर रहा हूं । मुझे असीम शांति का अनुभव हो रहा है. वह यहां सपत्नीक धार्मिक यात्रा पर पहुंचे थे.
कथा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य सभा सदस्य अरुण सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.