Bareilly 'I Love Muhammad' controversy: Union Minister Arjun Ram Meghwal says governance in UP is fine
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को हुए ‘आई लव मुहम्मद’ प्रदर्शन के एक दिन बाद केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है.
मेघवाल ने शनिवार को एएनआई से बातचीत में कहा, “उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है। यूपी में शासन व्यवस्था अच्छी तरह चल रही है.
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद अला हज़रत दरगाह और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के आवास के बाहर लोग ‘आई लव मुहम्मद’ लिखे पोस्टर लेकर इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने नारेबाज़ी और पथराव किया, जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में लेना पड़ा.
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस इलाके में फ्लैग मार्च कर रही थी, तभी कुछ लोग सड़कों पर आ गए और नारेबाज़ी करते हुए पथराव करने लगे.
इस घटना के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा,
“घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसी घटनाएं किसी भी तरफ से नहीं होनी चाहिए। मैं सभी से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें। पैगंबर-ए-इस्लाम से प्रेम का सबसे बड़ा तरीका यही है कि न तो शब्दों से और न ही कर्म से किसी को चोट पहुंचाई जाए। उन्होंने पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है.