ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति की नई लकीर खींची, दुश्मन बिना सज़ा के नहीं बचेगा: PM Modi

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 22-08-2025
"Operation Sindoor has drawn a new line in India's defense policy, now no enemy will remain unpunished": Prime Minister Modi

 

गया (बिहार)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की रक्षा नीति में एक निर्णायक बदलाव लाया है, और अब यह साफ संदेश दिया गया है कि भारत का कोई भी दुश्मन सज़ा से नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि अगर आतंकवादी नरक की गहराइयों में भी छिपे होंगे, तो भारत की मिसाइलें उन्हें खोज कर खत्म कर देंगी

प्रधानमंत्री ने कहा, "गया की इस पावन धरती पर आकर मुझे बहुत गर्व हो रहा है। यह भूमि चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य की है, जिसने हर युग में देश की रीढ़ की हड्डी बनकर काम किया है। जब पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, तब मैंने इसी धरती से आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देने का संकल्प लिया था। आज दुनिया ने देखा कि वो संकल्प कैसे पूरा हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, "पाकिस्तान हमारे ऊपर ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा था, लेकिन भारत ने उनकी मिसाइलों को हवा में ही टहनियों की तरह उड़ा दिया। पाकिस्तान की एक भी मिसाइल हमें नुकसान नहीं पहुँचा सकी। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया को यह बता दिया है कि भारत अब प्रतिक्रिया नहीं, निर्णायक कार्रवाई करता है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार गया और बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा, "गया की इस पावन भूमि पर आज ऊर्जा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़ी कई बड़ी परियोजनाओं की शुरुआत हुई है। इससे बिहार के उद्योगों को नई ताकत मिलेगी और युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अब कैंसर इलाज के लिए एक आधुनिक अस्पताल और रिसर्च सेंटर भी उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा, "गरीबों की ज़िंदगी से मुश्किलें हटाना और महिलाओं का जीवन आसान बनाना ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत 12,000 ग्रामीण और 4,260 शहरी लाभार्थियों को घरों की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा, "मेरा संकल्प है कि जब तक हर ज़रूरतमंद को पक्का घर नहीं मिल जाता, मोदी चैन से नहीं बैठेगा। बीते 11 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों को पक्के घर दिए जा चुके हैं। अकेले बिहार में 38 लाख और गया में 2 लाख से ज़्यादा परिवारों को पक्का घर मिला है।"

प्रधानमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना तब तक जारी रहेगी जब तक देश का हर गरीब अपना घर नहीं पा लेता। उन्होंने कहा, "आज बिहार के मगध क्षेत्र में 16,000 से अधिक परिवारों को पक्के घर मिले हैं। इस बार इन परिवारों के लिए दिवाली और छठ पूजा की खुशी कई गुना ज़्यादा होगी।"

इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने गया में लगभग ₹13,000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। ये परियोजनाएं ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़ी हैं, जो बिहार को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होंगी।