आतंकियों की कमर तोड़ने को एनआईए की दिल्ली, यूपी और जम्मू-कश्मीर में 18 जगहों पर छापेमारी

Story by  मलिक असगर हाशमी | Published by  [email protected] | Date 12-10-2021
आतंकियों की कमर तोड़ने को एनआईए की दिल्ली, यूपी और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी
आतंकियों की कमर तोड़ने को एनआईए की दिल्ली, यूपी और जम्मू-कश्मीर में छापेमारी

 

आवाज द वाॅयस/ नई दिल्ली

जम्मू कश्मीर में इस वर्ष 29 के करीब आम नागरिकों की आतंकवादियों द्वारा हत्या किए जाने की घटना को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) नेगंभीर लिया है. इससे पहले कि आतंकवाद शांत कश्मीर मंे फिर से सिर उठाए, आतंकवादियों की कमर तोड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस क्रम में एनआईए ने आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी की.एनआईए सूत्रों के मुताबिक उनकी टीम ने मंगलवार सुबह करीब 18 जगहों पर छापेमारी की गई. एनआईए की टीम ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, अल-बद्र और हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े आतंकियों के खिलाफ भी नई प्राथमिकी दर्ज की है.

एनआईए की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रेसिस्टेंस फ्रंट समेत विभिन्न आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर्स से जुड़े एक नए मामले में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा मुंद्रा बंदरगाह पर लौट रहे एक जहाज से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में दिल्ली-एनसीआर में पांच जगहों पर छापेमारी की गई.