आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर मराठा साम्राज्य के योद्धा पेशवा बाजीराव के स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है.
शाह ने एनडीए परिसर में घोड़े पर सवार पेशवा बाजीराव की प्रतिमा का अनावरण करते हुए कहा, ‘‘एनडीए उनके स्मारक के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है क्योंकि यह वह अकादमी है जहां सैन्य नेतृत्व को प्रशिक्षित किया जाता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘अगर शिवाजी महाराज द्वारा शुरू की गई और पेशवाओं द्वारा 100 साल तक आगे बढ़ाई गई स्वतंत्रता की लड़ाई नहीं लड़ी गई होती, तो भारत का मूल ढांचा अस्तित्व में नहीं होता.
शाह ने कहा, ‘‘अपने 40 साल के जीवन में पेशवा बाजीराव ने अपना ऐसा अमर इतिहास लिखा जो कोई और व्यक्ति नहीं लिख सकता.’’
शाह के कार्यक्रम स्थल तक जाने के मार्ग पर स्थित कुछ शैक्षणिक संस्थानों ने या तो अवकाश या आधे दिन की छुट्टी या ऑनलाइन कक्षाओं की घोषणा की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सड़क बंद होने और यातायात को अन्य मार्गों पर भेजे जाने से छात्रों को दिक्कत नहीं हो.