मुंबई
मुंबई पुलिस के चर्चित 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' दया नायक को रिटायरमेंट से ठीक दो दिन पहले असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) के पद पर पदोन्नत किया गया है। वह गुरुवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
दया नायक अब तक क्राइम ब्रांच यूनिट-9 में पुलिस इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात थे। प्रमोशन के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एसीपी की वर्दी पहनने की तस्वीर साझा करते हुए भावुक पोस्ट लिखा।
उन्होंने लिखा,"ACP की वर्दी पहली बार पहन रहा हूं—और शायद आखिरी बार भी। रिटायरमेंट से एक दिन पहले ये पल मेरे लिए एक गहरी, शांत गर्व की अनुभूति है। ये प्रमोशन सिर्फ एक पदोन्नति नहीं, बल्कि एक पूरे जीवन की सेवा, अनुशासन और समर्पण का सम्मान है।"
उन्होंने इस यात्रा के हर पड़ाव के लिए आभार जताया और राज्य व देश की सेवा को अपना सौभाग्य बताया।नायक ने लिखा,"इस यात्रा के हर कदम के लिए आभारी हूं, और अपने राज्य व देश की सेवा करना मेरे लिए एक विशेषाधिकार रहा है। जय हिंद, जय महाराष्ट्र."