विदेश मंत्रालय ने "भारत संयुक्त राष्ट्र वैश्विक क्षमता निर्माण पहल" के अंतर्गत परियोजना की पहली किश्त शुरू की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 02-08-2025
MEA launches 1st tranche of project under
MEA launches 1st tranche of project under "India UN Global Capacity Building Initiative"

 

बलिया (उप्र)

बलिया जिले में रसड़ा थाना क्षेत्र के उदरैना गांव के निकट शुक्रवार शाम ईयरफोन लगाकर संगीत सुनते हुए रेल की पटरी पार कर रहे 16 वर्षीय किशोर की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
 
पुलिस के अनुसार बलिया-मऊ रेल प्रखंड पर उदरैना गांव के समीप अरविंद राजभर (16) शुक्रवार शाम ईयरफोन लगाकर रेल पटरी पार कर रहा था, तभी वह बलिया की तरफ जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
 
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।