मोहन भागवत 16-18 अक्टूबर तक आरएसएस की प्रयागराज बैठक की अध्यक्षता करेंगे

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] • 11 Months ago
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

 

प्रयागराज (यूपी). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत 16 से 18 अक्टूबर तक प्रयागराज में संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. दो साल में यह तीसरी बार होगा जब संघ प्रमुख प्रयागराज आएंगे. बैठक में संघ के शीर्ष नेताओं के अलावा प्रान्त संघ के नेता, प्रान्त के कार्यकर्ता और प्रान्त के प्रचारक भी शामिल होंगे.

काशी के आरएसएस प्रचारक प्रमुख मोरारजी त्रिपाठी ने कहा, ‘‘आरएसएस प्रमुख का 16 से 18 अक्टूबर तक प्रयागराज में रहने का कार्यक्रम है. उनका आरएसएस की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, अखिल भारतीय कार्यकर्ता मंडल बैठक की बैठक में भाग लेने का कार्यक्रम है.’’ त्रिपाठी ने आगे बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकारी बोर्ड की बैठक जिले के ट्रांस-यमुना क्षेत्र के गौहनिया स्थित वशिष्ठ वात्सल्य पब्लिक स्कूल परिसर में होगी. प्रान्तों के प्रतिनिधि अपने द्वारा किये गये कल्याणकारी कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेंगे. बैठक में संगठन की आगे की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी.