वृंदावन के होली मेले में मुस्लिमों पर बैन को मौलाना शहाबुद्दीन ने बताया असंवैधानिक

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 01-03-2025
Maulana Shahabuddin Razvi
Maulana Shahabuddin Razvi

 

बरेली. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मथुरा के वृंदावन में होली पर लगने वाले मेले में मुस्लिम समाज के आने और यहां दुकानें लगाने पर पाबंदी लगाने को गैर संवैधानिक बताया है.

मौलाना ने कहा कि मुसलमानों पर महाकुंभ में अखाड़ा परिषद ने पाबंदी लगाई थी. अब वृंदावन के मेले में इस तरह की घोषणा होने से देश में हिंदू-मुस्लिम एकता पर सवालिया निशान है. इस तरह के फैसले देश को आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर करते हैं.

शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि चंद फिरकापरस्त ताकतें इस तरह का एलान करके मुसलमानों के खिलाफ माहौल तैयार कर रहे हैं. मुसलमानों को आर्थिक तौर पर कमजोर करने की साजिश रची जा रही है. मगर इस तरह की सोच रखने वालों के हौसले पस्त होंगे. हिंदू-मुसलमान मिलकर समाज में नफरत फैलाने और देश को कमजोर करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलकर नाकाम करेंगे.

उन्होंने कहा कि भारत मिलीजुली तहजीब और संस्कृति का नाम है. दुनिया में भारत की पहचान इसी तौर पर है कि ये एक ऐसा देश है जहां पर सभी धर्मों के मानने वाले लोग आपस में मिलजुल कर रहते हैं.