Jammu and Kashmir: Lieutenant Governor thanks Centre for sanctioning houses for flood-affected people
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में हाल में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए पांच हजार से अधिक मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है.
सिन्हा ने 5,061 मकानों के निर्माण को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रभावित परिवारों के जीवन में सुरक्षा और स्थिरता लौटेगी.
उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और माननीय केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के ग्रामीण इलाकों में हाल में प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुए 5,061 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है.’’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की विशेष परियोजना के तहत इस मंजूरी से हजारों परिवारों के जीवन में सुरक्षा और स्थिरता आयेगी.
उन्होंने कहा, ‘‘नये मकान परिवारों को आर्थिक स्थिरता हासिल करने में सक्षम बनायेंगे, जिससे परिवारों की स्थिति में उल्लेखनीय सुधार होगा.