Jammu and Kashmir: BJP MLAs staged a walkout from the assembly demanding a discussion on the floods.
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
जम्मू कश्मीर में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने हाल में आयी बाढ़ के बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए अपने स्थगन प्रस्ताव को खारिज किए जाने के विरोध में बृहस्पतिवार को सदन से बहिर्गमन कर दिया।
भाजपा विधायकों ने पूरे प्रश्नकाल के दौरान खड़े रहने के बाद सदन से बहिर्गमन किया।
विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे और उनसे ‘‘अधूरे वादों’’ के लिए माफी मांगने की भी मांग की।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो भाजपा विधायकों ने खड़े होकर प्रश्नकाल रद्द करने और जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों पर आधे घंटे की चर्चा की मांग की।
विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठर ने भाजपा सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने और प्रश्नकाल चलने देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘‘प्रश्नकाल के बाद देखेंगे। मैं उन्हें बोलने का मौका दूंगा।’’