जयशंकर अमेरिका के विदेश मंत्री से मिले, द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  onikamaheshwari | Date 02-07-2025
Jaishankar met US Secretary of State, discussed bilateral relations
Jaishankar met US Secretary of State, discussed bilateral relations

 

न्यूयॉर्क

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर अपने दृष्टिकोण साझा किए। रुबियो के निमंत्रण पर जयशंकर 30 जून से दो जुलाई तक अमेरिका की यात्रा पर हैं।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज ‘क्वाड’ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो से मिलकर खुशी हुई।’’ जयशंकर ने कहा कि बैठक के दौरान उन्होंने व्यापार, सुरक्षा, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, संपर्क, ऊर्जा और सुगम आवाजाही सहित भारत-अमेरिका द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की तथा ‘‘क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास के साझा दृष्टिकोण’’ पर विचारों का आदान प्रदान किया।
 
जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘आज वाशिंगटन डीसी में रुबियो से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने, हितों, क्षमताओं और जिम्मेदारियों पर एक सार्थक बातचीत हुई।’’