कोरोना की चपेट में आने से इस्लामिक विद्वान प्रो इश्तियाक दानिश नहीं रहे

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 16-04-2021
कोरोना की चपेट में आने से इस्लामिक विद्वान प्रो इश्तियाक दानिश नहीं रहे
कोरोना की चपेट में आने से इस्लामिक विद्वान प्रो इश्तियाक दानिश नहीं रहे

 

नई दिल्ली. देश में कोरोना आफत बनकर टूटा है. क्या आम और क्या खास. कोई भी इससे अछूता नहीं. इसने अब तक कई नामचीन हस्तियेां की भी जान ले ली है. इस क्रम में जामिया हमदर्द के प्रो इश्तियाक दानिश का आज सुबह कोविद-19 की वजह से इंतकाल हो गया. 
 
कोरोना की चपेट में आने के बाद वह कई तरह की बीमारियों की जकड़न में फंस गए थे. उनका निधन दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ. इस बारे में जानकारी साझा करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन डाक्टर जफरूल इस्लाम ने कहा, ‘‘ एक और मोती विदा हो गया. वह इस्लाम के महान विद्वान और संवेदनशील इंसान थे. अल्लाह उन्हें जन्नत में उंचा मुकाम अता करे.’’
 
उल्लेखनी है कि इससे पहले कोविड के कारण आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के महासचिव वली रहमानी का इंतकाल हुआ था. जबकि देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान रखने वाले इस्लामिक विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और गंभीर हालत मंें उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है.