आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
भारतीय स्वतंत्रता दिवस के 79वें वर्ष पर इतिहास रचते हुए पहली बार सिएटल के प्रतिष्ठित स्पेस नीडल की चोटी पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। 1962 में वर्ल्ड फेयर के लिए निर्मित यह टॉवर सिएटल के स्काईलाइन का प्रतीक माना जाता है और अमेरिका के पैसिफिक नॉर्थवेस्ट क्षेत्र की टेक-प्रेरित भविष्य दृष्टि को दर्शाता है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास (Consulate General of India, Seattle) की ओर से जारी बयान के अनुसार, इस अवसर पर सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल, भारतीय वाणिज्य दूतावास के कौंसुल जनरल और शहर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया. सभी ने भारतीय-अमेरिकी समुदाय के उस योगदान को रेखांकित किया जिसने सिएटल को अमेरिका के प्रमुख टेक हब के रूप में आकार दिया है.
कैर्री पार्क में भव्य समारोह
ध्वजारोहण के बाद कैर्री पार्क में सामुदायिक स्वागत समारोह का आयोजन हुआ, जहां से भारतीय ध्वज के साथ सजे स्पेस नीडल का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र बना। बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने.
इस अवसर पर कई अमेरिकी गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें यूएस कांग्रेस सदस्य एडम स्मिथ (WA-9th जिला), वॉशिंगटन सुप्रीम कोर्ट की मुख्य न्यायाधीश डेब्रा एल. स्टीफेन्स, सिएटल पोर्ट कमिश्नर सैम चो और सिएटल पार्क्स एंड रिक्रिएशन निदेशक ए.पी. डियाज़ शामिल थे. एडम स्मिथ ने कहा कि “स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा इस क्षेत्र की विविधता और भारत-पैसिफिक नॉर्थवेस्ट के मजबूत संबंधों का प्रतीक है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और विशेष घोषणाएँ
समारोह में भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान प्रस्तुत किए गए. भारतीय कला की विविधता को प्रदर्शित करते हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां हुईं और सुप्रसिद्ध अभिनेता-कलाकार पियूष मिश्रा ने अपनी काव्य प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर सिएटल, स्पोकेन, टैकोमा और बेलव्यू समेत किंग काउंटी ने आधिकारिक रूप से 15 अगस्त को “इंडिया डे” घोषित किया.
तिरंगे के रंगों से नहाया सिएटल
सिएटल के कई प्रमुख स्थलों को भारतीय तिरंगे के रंगों से रोशन किया गया। इनमें ल्यूमेन स्टेडियम, टी-मोबाइल स्टेडियम, वेस्टिन, सिएटल ग्रेट व्हील और स्पेस नीडल शामिल रहे. इसके अलावा, टैकोमा डोम, टैकोमा सिटी हॉल और टैकोमा पुलिस व फायर विभाग मुख्यालय पर भी भारतीय ध्वज फहराया गया. गौरतलब है कि भारत ने नवंबर 2023 में सिएटल में अपना छठा वाणिज्य दूतावास खोला था, जिसके बाद से इस क्षेत्र में भारत-अमेरिका संबंध लगातार मजबूत हो रहे हैं.