आईडीएफ ने राफा में हवाई हमले किए, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 18-04-2024
Airstrikes in Rafah
Airstrikes in Rafah

 

तेल अवीव. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने गुरुवार तड़के राफा क्षेत्र में हवाई हमले किए. हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. इजरायली और अरब मीडिया के अनुसार, हमले में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है और कई घायल हुए हैं.

ईरान ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं, इसलिए आईडीएफ ने हमास और हिजबुल्लाह आतंकवादियों के खिलाफ अपनी आक्रामकता बढ़ा दी है. आईडीएफ ने बुधवार को राफा क्षेत्र में हवाई हमला किया था जिसमें सात लोग मारे गए थे. अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस सहित इजरायल के सहयोगियों ने इजरायल से राफा क्षेत्र पर हमला नहीं करने का अनुरोध किया था क्योंकि इस क्षेत्र में जनसंख्या घनत्व अधिक है.

इस क्षेत्र में लगभग 13 लाख लोगों की आबादी है. आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए किए गए किसी भी हमले से बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल ने क्षेत्र में नागरिकों के लिए एक निकासी योजना तैयार की है, अमेरिका इस योजना से संतुष्ट नहीं था. 

 

ये भी पढ़ें :   कैराना में मुस्लिम महिलाओं, किसानों, बुनकरों की तस्वीर बदलना चाहती हैं इकरा हसन
ये भी पढ़ें :   कैराना लोकसभा क्षेत्र : आंकड़ों में दिखती है चुनावी तस्वीर यहां की
ये भी पढ़ें :   यूपीएससी : बुलंदी पर पहुंची आरफा उस्मानी बनेंगी मुस्लिम लड़कियों के लिए रोल मॉडल