Gujarat: 4 laborers from Bihar died due to suffocation inside the tank in Surat.
आवाज द वाॅयस/सूरत
सूरत के कमलेश्वर गांव में मंगलवार को एक फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करते समय बिहार के चार मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार शाम को पलसाना-कटोदरा रोड पर एक रंगाई फैक्ट्री में हुई.
चार कर्मचारी (सेप्टिक) टैंक की सफाई करने गए थे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई. आगे की जांच चल रही है. पुलिस का कहना है कि फैक्ट्री के वरिष्ठों से पूछताछ की जा रही है. चारों मृतक बिहार के रहने वाले है.एच एल बारडोली डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) राठौड़ ने बताया कि मृतक कर्मचारी फैक्ट्री की एक कॉलोनी में रहते थे.
एक अधिकारी ने कहा, हमें बुधवार सुबह 6ः30 बजे एक कॉल मिली जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और पता चला कि चार श्रमिकों की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई है.
अधिकारी के मुताबिक, वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि टैंक को सालाना कितनी बार साफ किया जाता है.
घटना सूरत के पलसाना पुलिस थाने के इलाके में हुई.अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.