Former MP and Minister of State Kirti Vardhan Singh's father Kunwar Anand Singh passed away
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के पिता एवं गोंडा से चार बार के सांसद कुंवर आनंद सिंह का लखनऊ में निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे.
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात लखनऊ स्थित आवास पर उनका स्वास्थ्य अचानक खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां सिंह ने अंतिम सांस ली.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
मुख्यमंत्री ने 'एक्स' पर लिखा, ''मा. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह जी के पूज्य पिता जी एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद श्री आनंद सिंह जी का निधन अत्यंत दुःखद है. विनम्र श्रद्धांजलि!''
उन्होंने कहा,''प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.ॐ शांति!''
समाजवादी पार्टी के प्रमुख यादव ने 'एक्स' पर लिखा, ''यूपी सरकार के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद गोंडा निवासी राजा आनंद सिंह जी का निधन, अत्यंत दुःखद !''
उन्होंने लिखा,''ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। भावभीनी श्रद्धांजलि !''
आनंद सिंह का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह 11 बजे मनकापुर कोट में उनके पैतृक घर लाया गया जहां आम जनता के दर्शनार्थ उसे करीब चार घंटे रखा गया। अपने प्रिय नेता का अंतिम दर्शन करने हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे.
दोपहर तीन बजे निकाली गई करीब एक किलोमीटर की अंतिम यात्रा में ह.जारों लोग शामिल हुए। अंत्येष्टि स्थल पर आनंद सिंह को पूर्ण राजकीय सम्मान दिया गया। विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने अपने पिता को मुखाग्नि दी.
दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आनंद सिंह का व्यवहार और काम हमेश प्रेरणादायी रहा है.