10 fire tenders reached the spot after fire broke out in Delhi AIIMS, no casualties
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की मातृ एवं शिशु इकाई में बृहस्पतिवार शाम आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 10 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है तथा रोगी देखभाल गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम 5.15 बजे मिली। उन्होंने कहा, ‘‘हमने 10 दमकल गाड़ियां अस्पताल भेजीं और अग्निशमन अभियान जारी है.’
एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि नयी दिल्ली स्थित एम्स के मातृ एवं शिशु इकाई के ‘सर्विस फ्लोर’ से धुआं निकलने की सूचना मिली थी. अग्निशमन दल को तुरंत सतर्क कर दिया गया तथा दिल्ली अग्निशमन सेवा की आंतरिक टीम भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई.
अस्पताल ने बताया, ‘‘एम्स अग्निशमन दल और दिल्ली अग्निशमन सेवा दल की त्वरित प्रतिक्रिया से, उक्त धुएं के स्थान की पहचान मातृ एवं शिशु इकाई के सर्विस फ्लोर पर स्थित प्रयोगशाला में स्थापित एयर कंडीशनर की इनडोर इकाई में शॉर्ट सर्किट के रूप में की गई.’
बयान में कहा गया कि स्थिति पर तुरंत नियंत्रण स्थापित किया गया और बड़े पैमाने पर इमारत को खाली कराने की आवश्यकता नहीं पड़ी.