विदेश मंत्रालय अलर्टः एनएसए अजीत डोभाल का कोई आधिकारिक ट्विटर अकाउंट नहीं

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 08-11-2021
एनएसए अजीत डोभाल
एनएसए अजीत डोभाल

 

नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सोमवार को एक अलर्ट जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत कुमार डोभाल का माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कोई आधिकारिक खाता नहीं है.

ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एनएसए डोभाल के नाम से धोखेबाजों या फर्जी खातों के खिलाफ सलाह दी.

बागची ने ट्वीट किया, ‘महत्वपूर्ण चेतावनी! राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के.सी. का ट्विटर पर कोई आधिकारिक खाता नहीं है. यह उनके नाम के धोखेबाज या फर्जी खातों के खिलाफ सावधानी बरतने की सलाह है.’