ENG vs IND 2nd Test: Siraj's magic was seen on the third day, wreaked havoc with the ball
आवाज द वॉयस/नई दिल्ली
ENG vs IND 2nd Test Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. इसके तीसरे दिन इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी का बेहदतरीन प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट लिए हैं, जबकि आकाशदीप ने 4 विकेट लिए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 407 रनों पर ही ढेर हो गई. वहीं, दूसरे टेस्ट के शुरुआत के पहले दो दिनों में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला. कप्तान शुभमन गिल ने जबरदस्त 269 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, तीसरे दिन इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन मोहम्मद सिराज ने ये होने नहीं दिया.
सिराज ने झटके 6 विकेट
तीसरे दिन के मुकाबले में इंग्लैंड की बेहद खराब शुरुआत हुई. आधी टीम महज 84 रन पर पवेलियन जा चुकी थी. हालांकि, जेमी स्मिथ (नाबाद 184) और हैरी ब्रूक (158) ने मोर्चा संभालते हुए छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी खेली. इस साझेदारी ने कुछ देर के लिए भारत पर अपना दबाव जरूर बनाया, लेकिन सिराज ने उनका कोई भी प्लॉन सफल नहीं होने दिया.
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 407 रनों का पारी खेल पवेलियन लौट गई. सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए.
पहली और दूसरी पारी का ये है रिकॉर्ड
वहीं, भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत ने (25 रन), करुण नायर ने (31 रन), केएल राहुल ने (2 रन) और नीतीश कुमार रेड्डी ने (1 रन) बनाए. वहीं, दूसरे दिन के मुकाबले में भी रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल की जोड़ी ने कमाल दिखा दिया. जडेजा ने 80 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 6 चौके शामिल थे. वहीं शुभमन गिल 263 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे करने में कामयाब रहे. शुभमन ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किसी पारी में 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया है. जडेजा ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 137 गेंदों पर 89 रन की पारी खेली है.
खेल के बाद सिराज का बयान
दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय अनुभव रहा है. वह इस तरह के शानदार प्रदर्शन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. सिराज ने आगे कहा कि पिच काफी धीमी थी, इसलिए लगातार एक जैसी लाइन-लेंथ पर गेंदबाजी करना और धैर्य बनाए रखना जरूरी था.