केरल में भी तुर्की के साथ व्यापार और पर्यटन का बहिष्कार, बीजेपी नेता ने किया समर्थन

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 15-05-2025
Kerala also boycotts trade and tourism with Türkiye, BJP leader supports
Kerala also boycotts trade and tourism with Türkiye, BJP leader supports

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केरल इकाई के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने बृहस्पतिवार को तुर्किये के साथ व्यापार और पर्यटन का बहिष्कार करने की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय समझते हैं कि उनकी गाढ़ी कमाई को देश के दुश्मनों की मदद करने वालों पर खर्च नहीं किया जाना चाहिए.
 
चंद्रशेखर ने कहा कि भारत ने 2023 में अपने ‘ऑपरेशन दोस्त’ के माध्यम से तुर्किये में भूकंप के दौरान उसकी मदद की थी.
 
भाजपा नेता ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘लेकिनजब विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है, तो ऐसे समय में तुर्किये द्वारा एक ऐसे देश को कथित रूप से समर्थन देना जो आतंकवाद को प्रायोजित करता है, वो भी ऐसे देश के खिलाफ जिसने उसकी मदद की हो, ‘पूरी तरह अस्वीकार्य है’.
 
उन्होंने ‘बॉयकॉट तुर्किये’ और ‘से नो टू तुर्किये’ हैशटैग के साथ पोस्ट में लिखा, ‘‘तुर्किये का बहिष्कार स्वाभाविक है और मैं पूरी तरह इसका समर्थन करता हूं.
 
एक अन्य फेसबुक पोस्ट में चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीयों को ऐसे देशों में निवेश करना, खर्च करना चाहिए और ऐसे देशों से निवेश का स्वागत करना चाहिए जो ‘‘सभ्यतावादी दृष्टिकोण रखते हैं, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पक्षधर हैं, आतंकवाद को ‘नहीं’ कहते हैं, और युद्ध को ‘नहीं’ कहते हैं.