मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव तीन जून

Story by  राकेश चौरासिया | Published by  [email protected] | Date 17-05-2023
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव तीन जून
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव तीन जून

 

नई दिल्ली. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) के अध्यक्ष मौलाना राबे हसनी नदवी के निधन के बाद अब तीन जून को नए अध्यक्ष का चुनाव होगा. चुनाव प्रक्रिया इंदौर में होने वाली एआईएमपीएलबी में संपन्न होगी. इस बैठक में दो उपाध्यक्षों का भी चयन होगा. 

मौलाना राबे हसनी नदवी मुस्लिम समुदाय में जाना-पहचाना नाम रहे हैं और वे एक आलिम के तौर पर भी मकबूल रहे हैं. वे विभिन्न मुद्दों पर खुलकर राय रखने के लिए जाने जाते थे. उनका पिछले महीने ही लखनऊ के नदवा मदरसे में इंतकाल हुआ था. इसलिए एआईएमपीएलबी का चुनाव अवश्यंभावी हो गया है.

एआईएमपीएलबी में कुल 251 सदस्य हैं, जिनमें 30 महिला सदस्य भी हैं. इसकी बैठक तीन और चार जून को इंदौर में आहूत की गई है. इसमें अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के चुनाव के अलावा वर्तमान कौमी हालात पर भी तब्सरा किया जाएगा. 

एआईएमपीएलबी के बारे में कहा जाता है कि यह सभी जमातों और फिरकों की सर्वमान्य संस्था है. किसी एक जमात से अध्यक्ष चुने जाने की गहमागहमी और दबाव हर बार रहता है. फिर भी एआईएमपीएलबी के अध्यक्ष पद का चुनाव ज्यादातर आम सहमति से ही होता है. इस बार भी अध्यक्ष पद के लिए शुरुआती रस्साकशी और गहमागहमी देखने को मिल सकती है.  

ये भी पढ़ें