हज यात्रा पर महंगाई का असर, एक लाख रूपये महंगी हुई

Story by  मुकुंद मिश्रा | Published by  [email protected] | Date 31-05-2022
हज यात्रा पर महंगाई का असर, एक लाख रूपये महंगी हुई
हज यात्रा पर महंगाई का असर, एक लाख रूपये महंगी हुई

 

उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों को 3.90 लाख रूपये करने होंगे खर्च * बैंक के जरिए कुर्बानी का विकल्प चुनने वालों को 16,747 रूपये अतिरिक्त करने होंगे खर्च
 
एम मिश्रा /लखनऊ

कोरोना महामारी में बीते दो साल हज यात्रा स्थगित रहने के बाद इस बार शुरू हुई हज यात्रा पर भी महंगाई की मार पड़ गई है. उत्तर प्रदेश से इस बार हज पर जाने वालों के लिए हज खर्च की कुल धनराशि की घोषणा कर दी है. साल 2019 में हज के लिए 2,90850 रूपये खर्च हुए थे.

कोरोना के चलते लगातार दो साल 2020 व 2021 में हज यात्रा स्थगित कर दी गई थी. हज यात्रा 2022 की घोषणा के बाद दो साल हज यात्रा न होने से मायूस आजमीन के चेहरों पर मुस्कान लौटी है.
 
हालांकि ओमिक्राॅन के खतरे की आंशका और हज यात्रा के स्थगित होने के संशय के बीच प्रदेश भर से मात्र 8,701 आवेदन ही हज कमेटी को प्राप्त हुए हैं. 70 साल या इससे ऊपर के हज यात्रियों पर पाबंदी लगने के बाद अब प्रदेश भर से करीब 8 हजार हज यात्री लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना किए जाएंगे.
 
हज यात्रा पर होने वाला कुल खर्च सऊदी रियाल सऊदी रियाल में तय होता है जिसकी वजह से सऊदी रियाल की विनिमय दर बढ़ने पर भी हज खर्च में काफी हद तक इजाफा हो जाता है.
 
हज कमेटी ऑफ इंडिया की पहले जारी ‌की गई गाइडलाइन में हज वीजा शुल्क, वैट, हेल्थ इंश्योरेंस, सऊदी अरब में रिहाईश का किराया व सेवा शुल्क में बढ़ोत्तरी होने की सूचना देने के बाद हज खर्च में इजाफा होने की संभावना जताई गई थी.
 
भारतीय रूपये के मुकाबले सऊदी रियाल की कीमत बढ़ने से हज यात्रा में बड़ा इजाफा हुआ है. इस बार सऊदी रियाल की कीमत भारतीय मुद्रा में 20.70 रूपये तय हुआ है.
 
रियाल के रेट तय होने के बाद लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से सऊदी अरब के लिए उड़ान भरने वालें हज यात्रियों को इस बार कुल 3,90350 रूपये और दिल्ली एयरपोर्ट से जाने वालों को 3,88800 रूपये खर्च करने होंगे. जबकि साल 2019 में प्रदेश से हज यात्रा पर जाने वाले आजमीनों 2,90850 रूपये खर्च किए थे.
 
इंडियन डेवलपेंट बैंक के कुर्बानी कूपन का विकल्प चुनने वाले यात्रियों को 16,747 रूपये अलग से जमा करना होगा. वहीं शिया हज यात्री जिन्होंने जोहफा कैटेगरी चुनी है, उन्हें 3209 रूपये अलग से जमा करने होंगे.
 
हज खर्च जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई

राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा की कुल धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तय की गई है. उन्होंने बताया कि धनराशि जमा करने की तिथि में इजाफा नहीं किया जाएगा.
 
उन्होंने बताया कि हज कमेटी ऑफ इंडिया ने उड़ान का शेडयूल भी जारी कर दिया है. 6 जून को शाम चार बजे पहली उड़ान सऊदी अरब के लिए रवाना होगी और उड़ान का सिलसिला 17 जून तक तक चलता रहेगा.