श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) नलिन प्रभात ने गुरुवार को उदयपुर ज़िले के बसंतगढ़ क्षेत्र का दौरा कर सुरक्षा हालात और चल रहे अभियानों की विस्तृत समीक्षा की। उनके साथ CRPF और सेना के वरिष्ठ अधिकारी—आईजीपी जम्मू ज़ोन भीम सेन तूती, आईजी CRPF गोपाल राव, और एसएसपी उदयपुर अमोध नागपुरे भी मौजूद रहे।
दौरे के दौरान DGP प्रभात ने सभी सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ जॉइंट मीटिंग की, जिसमें ऑपरेशनल तैयारी, इंटर-एजेंसी समन्वय और क्षेत्र की समग्र सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की गई। उन्होंने फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेसों (FOBs) पर तैनात जवानों से भी बातचीत की और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में उनके समर्पण और उच्च मनोबल की सराहना की।
DGP ने बलों को लगातार सतर्क रहने और स्थानीय आबादी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने समुदाय के साथ मजबूत जुड़ाव, बेहतर जनसंपर्क और समयबद्ध शिकायत निवारण पर विशेष ज़ोर दिया, ताकि जनता में विश्वास और सहयोग और मजबूत हो सके।
प्रभात ने क्षेत्र में चल रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड, आधुनिक उपकरणों के उपयोग, गतिशीलता समर्थन और उन्नत तकनीक के प्रयोग की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से ऑपरेशनल प्रतिक्रिया क्षमता और बेहतर होगी।
बैठक में वरिष्ठ अधिकारियों ने DGP को मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, हालिया घटनाक्रम और एजेंसियों के बीच समन्वय और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।