चक्रवात ‘मोंथा’: आंध्र प्रदेश के मंत्रियों की अमित शाह से मुलाकात कर 902 करोड़ रुपये की राहत की मांग

Story by  आवाज़ द वॉयस | Published by  [email protected] | Date 03-12-2025
Cyclone Montha: Andhra Pradesh ministers meet Amit Shah, demand Rs 902 crore relief
Cyclone Montha: Andhra Pradesh ministers meet Amit Shah, demand Rs 902 crore relief

 

नई दिल्ली

आंध्र प्रदेश में चक्रवात ‘मोंथा’ से हुई भारी तबाही के बाद राज्य सरकार ने केंद्र से त्वरित राहत की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को राज्य के मंत्री नारा लोकेश और वी. अनिता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों में पुनर्वास, बुनियादी ढांचे की बहाली और कृषि क्षेत्र को हुए नुकसान की भरपाई के लिए 902 करोड़ रुपये की तत्काल सहायता प्रदान करने की मांग रखी।

दोनों मंत्रियों ने इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी भेंट की और उन्हें कृषि क्षेत्र को हुए व्यापक नुकसान की विस्तृत जानकारी दी। राज्य सरकार ने चक्रवात से कुल नुकसान का आंकलन 6,362 करोड़ रुपये किया है।

28 अक्टूबर को काकीनाडा के पास तट से टकराए इस चक्रवात के दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ चलीं और कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। इससे राज्य के लगभग 9.53 लाख लोग प्रभावित हुए, जिनमें घर क्षतिग्रस्त होने, फसलों के नष्ट होने और सड़क-बिजली जैसी सुविधाओं के बाधित होने जैसी समस्याएँ सामने आईं।

तेदेपा नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने केंद्र से अपील की है कि प्रभावित इलाकों में राहत एवं पुनर्वास कार्यों को गति देने के लिए फंड जल्द उपलब्ध कराए जाएँ।