छत्तीसगढ़ में राजभवन का नाम बदलकर 'लोकभवन' करने का फैसला

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-12-2025
Decision to change the name of Raj Bhavan to 'Lok Bhavan' in Chhattisgarh
Decision to change the name of Raj Bhavan to 'Lok Bhavan' in Chhattisgarh

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली

 
छत्तीसगढ़ में राज्यपाल के शासकीय निवास का नाम राजभवन से बदलकर 'लोकभवन' करने का फैसला किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ राजभवन अब 'लोकभवन' के नाम से जाना जाएगा। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉक्टर सीआर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश जारी कर दिया है।
 
राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सुझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा और लिखा जाएगा।
 
वर्तमान में रमेन डेका छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हैं।