आवाज द वाॅयस/नई दिल्ली
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अपनी अदाकारी, करिश्माई व्यक्तित्व और सुपरहिट फिल्मों के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पर्दे का यह ‘बादशाह’ पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं था। हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी कॉलेज मार्कशीट के वायरल होने के बाद फैन्स हैरान हैं—और गर्व से भी भर गए हैं।
1985–1988 की मार्कशीट सोशल मीडिया पर छाई
एक भारतीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वायरल हो रही मार्कशीट शाहरुख खान के दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठित हंसराज कॉलेज की है, जहां उन्होंने 1985 से 1988 तक अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई की थी।
मार्कशीट जैसे ही सामने आई, फैन्स के बीच चर्चा का दौर तेज हो गया। शाहरुख खान की पढ़ाई से जुड़ी यह दुर्लभ झलक लोगों को बेहद पसंद आ रही है।

गणित–भौतिकी में 78, कई विषयों में 90+ अंक
मार्कशीट के मुताबिक, शाहरुख खान ने कई विषयों में 92 अंक हासिल किए हैं—जो किसी भी छात्र के लिए बेहद प्रभावशाली माने जाते हैं। गणित और भौतिकी जैसे कठिन विषयों में भी उन्होंने 78-78 अंक प्राप्त किए।
अंग्रेजी में उनके प्राप्तांक 51 दर्ज हैं, जो सामान्य हैं, मगर अन्य विषयों के शानदार अंकों ने यह साबित कर दिया कि शाहरुख न सिर्फ मंच और कैमरे पर, बल्कि क्लासरूम में भी अपनी ‘स्टार पर्फॉर्मेंस’ के लिए जाने जाते थे।
जन्मतिथि, पिता का नाम और फोटो—सबकुछ मैच
सबसे खास बात यह है कि मार्कशीट में दर्ज उनकी जन्मतिथि 2 नवंबर 1965, पिता का नाम और शाहरुख की पुरानी तस्वीर—सबकुछ वास्तविक रिकॉर्ड से मेल खाता है। इससे फैन्स का विश्वास और भी मजबूत हो गया कि यह दस्तावेज़ उन्हीं का है।
लोग सोशल मीडिया पर मज़ाकिया अंदाज़ में कह रहे हैं कि “बादशाह पढ़ाई में भी टॉपर थे, बस हमें ही पता नहीं था!”
छोटे पर्दे से बॉलीवुड के बादशाह तक का सफर
शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से धमाकेदार एंट्री ली। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसके साथ ही हिंदी सिनेमा को मिला एक ऐसा सितारा, जिसने आगे चलकर उद्योग का चेहरा बदल दिया।
फिल्मों में आने से पहले शाहरुख टीवी धारावाहिकों—फौजी, सर्कस—के जरिए लोगों के दिलों में जगह बना चुके थे। मजबूत शैक्षणिक पृष्ठभूमि और थिएटर-टीवी की ट्रेनिंग ने उन्हें वह आत्मविश्वास दिया जिसने आगे चलकर उन्हें ‘किंग खान’ बना दिया।
फैन्स बोले—‘बादशाह हर फील्ड में नंबर वन!’
वायरल मार्कशीट पर फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। किसी ने लिखा—“शाहरुख हर जगह कमाल करते हैं।” वहीं कई फैन्स के लिए यह दस्तावेज़ प्रेरणादायक बन गया है कि मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने वाला छात्र कैसे एक दिन बॉलीवुड पर राज कर सकता है।