भगत सिंह से तुलना करते हुए बोले अरविंद केजरीवाल, मैं जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 30-05-2024
 Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal

 

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोर्ट से अपनी जमानत अवधि एक सप्ताह बढ़ाने की अपील की थी. सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की यह याचिका मंजूर नहीं हुई है. इसके बाद अब गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वह 2 जून को जेल जाने के लिए तैयार हैं. 

उनका कहना है कि मैं जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं. देश को बचाने के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़े थे, अगर देश को बचाने के लिए मुझे बार-बार जेल जाना पड़े तो मैं इसके लिए तैयार हूं. केजरीवाल का कहना है कि उन्हें गर्व है कि वह अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं.

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए जमानत दी थी. 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान है. इसके उपरांत अरविंद केजरीवाल को जेल में सरेंडर करना है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निचली अदालत में अपनी नियमित जमानत की अर्जी भी लगाई है.

 

ये भी पढ़ें :   फखरुद्दीन अली अहमद का जीवन राष्ट्र की एकजुटता को समर्पित है : जस्टिस आफताब आलम
ये भी पढ़ें :   Dr. Mohammad Sultan Khuroo, जिन्होंने कश्मीर में हेपेटाइटिस 'ई' की खोज की
ये भी पढ़ें :   हज 2024: हिंदुस्तानी हज यात्रियों के लिए खुशखबरी ! मस्जिद अल-हरम में तैनात सुरक्षा गार्ड से अब उर्दू में कर सकते हैं बात