चीफ ऑफ़ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान जापान पहुंचे, रक्षा संबंधों को देंगे मजबूती

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 11-12-2023
 Anil Chauhan
Anil Chauhan

 

नई दिल्ली. भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान जापान की आधिकारिक यात्रा पर हैं. 11 दिसंबर से शुरू हो रही उनकी आधिकारिक यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच उत्कृष्ट रक्षा संबंधों को सशक्त बनाना है.

अपनी यात्रा के दौरान जनरल चौहान हिरोशिमा भी जाएंगे. सीडीएस चौहान जापान के लिए 10 दिसंबर की रात को नई दिल्ली से रवाना हुए. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उनकी यह यात्रा भारत और जापान के बीच रक्षा सहयोग के बढ़ते महत्व को उजागर करती है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक जनरल अनिल चौहान जापान यात्रा के दौरान जापान के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व के साथ बातचीत करने और कई रक्षा संस्थानों तथा प्रमुख प्रतिष्ठानों का दौरा कर रहे हैं. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जापानी रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा के साथ भी भेंट करने वाले हैं.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि जनरल चौहान वहां चीफ ऑफ स्टाफ, ज्वाइंट स्टाफ, जापान सेल्फ डिफेंस फोर्सेज के जनरल योशिदा योशीहिदे के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा उनका ऐक्वजिशन टेक्नोलॉजी एंड लॉजिस्टिक्स एजेंसी (एटीएलए) के आयुक्त फुकासावा मसाकी और जापान के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिफेंस स्टडीज (एनआईडीएस) के उपाध्यक्ष मेजर जनरल अडाची योशिकी के साथ भी बातचीत करने का कार्यक्रम है.

अपनी यात्रा के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान कई विषय विशेषज्ञों तथा अनुसंधान विद्वानों के साथ बातचीत करेंगे और सैन्य प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे. इन बैठकों और चर्चा का उद्देश्य आपसी सहभागिता को बढ़ावा देना, क्षेत्रीय सुरक्षा पर विचारों का आदान-प्रदान करना तथा द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को सशक्त करने के साथ-साथ रक्षा उपकरण एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का जापान मैरीटाइम सेल्फ-डिफेंस फोर्स (जेएमएसडीएफ) इकाइयों का दौरा करने और फुनाकोशी जेएमएसडीएफ बेस पर कमांडर इन चीफ सेल्फ डिफेंस फ्लीट के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम भी निर्धारित है.

इसके बाद जनरल अनिल चौहान हिरोशिमा पीस पार्क जाएंगे और हिरोशिमा दुर्घटना के पीड़ितों की याद में विशेष श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वे क्षेत्र में शांति बढ़ाने के लिए हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प भी अर्पित करेंगे.

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि भारत और जापान साल 2023 में राजनयिक संबंधों के 71 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. यह यात्रा विशेष रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी को सशक्त करने के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता को व्यक्त करती है.

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की यह यात्रा पिछले 70 साल में भारत और जापान के बीच स्थापित हुए स्थायी सौहार्द को प्रदर्शित करते हुए कई रणनीतिक मुद्दों, विशेषकर रक्षा सहयोग में द्विपक्षीय सहयोग को और बढ़ावा देगी. 

 

ये भी पढ़ें :  अनुच्छेद 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर
ये भी पढ़ें :   अदब में ज़ेहनी कैफियत खुल कर सामने आती है , बोले खालिद जावेद
ये भी पढ़ें :   उर्दू जबान अगर मेरी मादरी जबान नहीं होती, तो मैं रेडियो पर मकबूल नहीं होताः आरजे नावेद