मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 02-10-2025
Chief Minister Bhajan Lal Sharma called for adopting Swadeshi
Chief Minister Bhajan Lal Sharma called for adopting Swadeshi

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

 
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बृहस्पतिवार को गांधी जयंती के अवसर पर यहां बजाज नगर स्थित खादी ग्रामोद्योग भवन पहुंचे.
 
उन्होंने खादी ग्रामोद्योग की दुकान खादी उत्पाद खरीदे तथा आमजन को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संदेश दिया.
 
आधिकारिक बयान के अनुसार इस दौरान उन्होंने ‘यूपीआई’ के माध्यम से भुगतान करते हुए ‘डिजिटल इंडिया’ को भी बढ़ावा दिया.
 
मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘हर घर स्वदेशी-घर घर स्वदेशी’ का आह्वान आत्मनिर्भर भारत का आधार है। हम सभी इस आह्वान को आत्मसात करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं।’’
 
इससे पहले उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग भवन परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।