'पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर विषय', राहुल गांधी को पीएम मोदी का जवाब

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 01-07-2024
Narendra Modi
Narendra Modi

 

नई दिल्ली. लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हिंदुओं पर दिए एक बयान को लेकर हंगामा मच गया. राहुल गांधी ने कहा कि जो खुद को हिंदू कहते हैं, वह हिंसा-हिंसा करते हैं. इसे लेकर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बयान पर जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना, ये बहुत गंभीर विषय है. पीएम मोदी के इस बयान के जवाब में राहुल गांधी कहते हैं कि भाजपा और आप को.

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "विपक्ष के नेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वो हिंसा की बात करते हैं और हिंसा करते हैं. शायद वे नहीं जानते कि इस देश में करोड़ों लोग अपने आपको गर्व से हिंदू कहते हैं. क्या वो लोग हिंसा की बात करते हैं, हिंसा करते हैं, हिंसा को किसी भी धर्म से जोड़ना गलत है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए."

उन्होंने आगे राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस्लाम में अभय मुद्रा को लेकर इस्लाम के विद्वानों का मत वो ले लें. गुरु नानक देव की अभय मुद्रा पर भी वो गुरद्वारा कमेटी से मत ले लें. इनको अभय की बात करने का कोई अधिकार नहीं है. इन लोगों ने आपातकाल के दौर में पूरे देश को भयभीत किया. दिल्ली में दिनदहाड़े हजारों सिख साथियों की हत्या इमरजेंसी के दौरान हुई.

 

ये भी पढ़ें :   आज से बदल जाएंगे तीन बड़े आपराधिक कानून, माॅब लिंचिंग किया तो होगी फांसी या उम्र कैद
ये भी पढ़ें :   एडवोकेट अफसर जहां: तेलंगाना में बाल एवं महिला अधिकारों की योद्धा
ये भी पढ़ें :   आल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के महासचिव डॉ  सैयद  अहमद खान को बचपन में नानी के घर जाना था पसंद