दिल्ली - एनसीआर में तेज़ बारिश से जनजीवन प्रभावित, एयरपोर्ट ने यात्रियों को जारी की सलाह

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-05-2025
Heavy rains in Delhi-NCR affect normal life, airport issues advisory to passengers
Heavy rains in Delhi-NCR affect normal life, airport issues advisory to passengers

 

नई दिल्ली

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-  एनसीआर में शुक्रवार सुबह हुई भारी बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जनजीवन को प्रभावित किया. तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई, जिससे ऑफिस जाने वालों और आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी उड़ानों पर असर पड़ा है. एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा:“खराब मौसम और तेज आंधी के कारण कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं.

हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ान की स्थिति के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.”

दिल्ली के खानपुर इलाके से आई तस्वीरों में वाहन घुटनों तक भरे पानी में चलते नजर आए. आरके पुरम के मेजर सोमनाथ मार्ग पर पेड़ उखड़ने से ट्रैफिक बाधित हो गया. मिंटो ब्रिज अंडरपास पर जलभराव के कारण बाइक और ऑटो खराब हो गए. वहां से लौटे सोमवीर ने कहा, “गर्मी से तो राहत मिल गई, लेकिन अब रास्ता बंद है.”

डीडीयू मार्ग पर फंसे एक यात्री मुकेश ने कहा, “सुबह 5 बजे से यहां फंसा हूं। लक्ष्मी नगर में दफ्तर जाना है.. बारिश ने गर्मी कम कर दी, लेकिन अब देरी हो रही है.”

स्कूली बच्चों और ऑफिस जाने वालों को बसों तक पहुंचने में भी खासी मशक्कत करनी पड़ी.मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल खराब मौसम बना रहेगा और नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.