भारत-पाक तनाव पर चर्चा के लिए तैयार है UNSC: अध्यक्ष सेकेरिस का संकेत

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 02-05-2025
UNSC ready to discuss India-Pak tension: President Sekeris hints
UNSC ready to discuss India-Pak tension: President Sekeris hints

 

संयुक्त राष्ट्र

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) स्थिति पर नजर बनाए हुए है और यदि किसी पक्ष द्वारा औपचारिक अनुरोध किया जाता है, तो इस मुद्दे पर विचार-विमर्श के लिए तैयार है. मई माह के लिए सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष और संयुक्त राष्ट्र में ग्रीस के स्थायी प्रतिनिधि इवेंजेलोस सेकेरिस ने यह जानकारी दी.

एक संवाददाता सम्मेलन में सेकेरिस ने कहा,“यह मुद्दा अभी भी प्रासंगिक है और लगातार बढ़ रहा है. अगर कोई औपचारिक अनुरोध किया जाता है, तो हम इस पर चर्चा के लिए तैयार हैं.”

उन्होंने बताया कि सुरक्षा परिषद ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रेस बयान जारी किया है और हमलावरों को न्याय के दायरे में लाने की मांग की है.

सेकेरिस ने यह भी कहा कि परिषद के सदस्य देश भारत और पाकिस्तान, दोनों पक्षों से संवाद बनाए हुए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.उन्होंने यह स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई भी कृत्य निंदनीय है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे सख्ती से खारिज करना चाहिए.