भाजपा ने मुंबई उत्तर मध्य से उज्ज्वल निकम को बनाया उम्मीदवार, पूनम महाजन का काटा टिकट

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 27-04-2024
 Ujjwal Nikam
Ujjwal Nikam

 

नई दिल्ली. भाजपा ने महाराष्ट्र के मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ केस लड़ने वाले मशहूर वकील उज्ज्वल निकम को पार्टी का लोकसभा उम्मीदवार घोषित किया है. भाजपा ने इस सीट से वर्तमान सांसद पूनम महाजन का टिकट काट कर उज्ज्वल निकम को उम्मीदवार घोषित किया है. पूनम महाजन पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन की बेटी हैं. 

भाजपा ने शनिवार को लोकसभा उम्मीदवार की अपनी 15वीं सूची जारी की है, जिसमें पार्टी ने एकमात्र उज्ज्वल निकम की ही उम्मीदवारी का ऐलान किया है. आपको बता दें कि उज्जवल निकम विशेष लोक अभियोजक के तौर पर मुंबई में 1993 में हुए बम धमाके और 2008 में हुए 26/11 के आतंकी हमले के दोषियों सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामले में अपराधियों और आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमा लड़ कर सजा दिलवा चुके हैं.

भाजपा ने इसके अलावा ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है, जिसमें पार्टी ने 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए तेलकोई से फकीर मोहन नायक, चंपुआ से मुरली मनोहर शर्मा, बासुदेवपुर से बनिकल्याण मोहंती, हिंडोल से सीमारानी नायक और खुर्दा से प्रशांत कुमार जगदेव सहित 8 उम्मीदवारों के नाम चौथी लिस्ट में शनिवार को घोषित किए हैं.

ये भी पढ़ें :   डॉ एजाज अली बता रहे हैं, मुस्लिमों को सत्ताधारी पार्टी से क्यों नहीं उलझना चाहिए
ये भी पढ़ें :   लोहिया की विरासत के लिए अखिलेश, सुब्रत और इमरान में होगी दिलचस्प फाइट
ये भी पढ़ें :   कन्नौज लोकसभा : खुशबू के शहर में बसपा उम्मीदवार इमरान बिन ज़फ़र की विकास को लेकर लड़ाई
ये भी पढ़ें :   अमीर खुसरो का 720 वां उर्स शुरु, शेख बुरहानुद्दीन के पांच दिवसीय उर्स में भी देशभर से पहुंच रहे जायरीन