बिहार : समस्तीपुर में रेल हादसा, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंटी

Story by  एटीवी | Published by  [email protected] | Date 29-07-2024
Bihar: Rail accident in Samastipur, Sampark Kranti Express train splits into two parts
Bihar: Rail accident in Samastipur, Sampark Kranti Express train splits into two parts

 

समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा टल गया है. दरअसल, दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन दो हिस्सों में बंट गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस पूसा रेलवे स्टेशन के पास हुई. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचकर इंजन से डिब्बों को जोड़ने के कार्य में जुट गए. इस घटना के कारण ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ. हालांकि, रेलवे के अधिकारियों ने जल्द ही स्थिति को सामान्य कर दिया.

इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी का माहौल हो गया. लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को रोक दिया और नजदीकी स्टेशन मास्टर को जानकारी दी. इसके बाद टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और ट्रेन के टूटे हुए कपलिंग को ठीक कर आगे के लिए रवाना किया.

ट्रेन के अलग होने की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भी भीड़ लग गई. सोनपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने बताया कि इंजन और डिब्बों को जोड़ने वाला कपलिंग के टूटने के कारण यह हादसा हुआ. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, ट्रेन को ठीक करके दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है. 

 

ये भी पढ़ें :   आईआईसीसी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अफजल अमानुल्लाह: हर धर्म और जाति के सदस्यों को मिलेगा सम्मान
ये भी पढ़ें :   टैटू आर्टिस्ट फ़राज़ जावेद फ्री में बनाएंगे कांवड़ियों पर शिव के 51,000 टैटू
ये भी पढ़ें :   अरशद अली: बुली का शिकार छात्र MMA में चमका
ये भी पढ़ें :   जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफेसर ने नेशनल मास्टर्स पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते दो स्वर्ण पदक