समुदायों के बीच खाई पाट रहा आवाज- द वॉयसः एस.एम. खान

Story by  मंजीत ठाकुर | Published by  [email protected] | Date 24-01-2022
एस.एम. खान
एस.एम. खान

 

आवाज द वॉयस/ नई दिल्ली

भारत के मशहूर प्रमुख पूर्व नौकरशाहों में से एक एस.एम. खान ने आवाज- द वॉयस को उसकी पहली सालगिरह पर बधाई दी है. एस.एम. खान देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेट्री रहे थे. इसके साथ ही, वह दूरदर्शन न्यूज के महानिदेशक समेत फिल्म समारोह निदेशालय आदि में भी महत्वपूर्ण पदो पर रहे.

अपने वीडियो शुभकामना संदेश में खान ने कहा, “मैं आवाज द वॉयस, आतिर खान और मीडिया पेशेवरों की उनकी टीम को उनके काम के एक साल पूरे होने पर बधाई देता हूं.”

खान ने पिछले एक साल में आवाज- द वॉयस के बेहतरीन काम से मुतास्सिर होते हुए कहा, “इस एक साल की छोटी अवधि में ही इस टीम ने समाज के लिए एक शानदार काम किया है और देश की अखंडता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए अच्छी रिपोर्ट्स की हैं.”


खान की चिंता इस देश में हिंदू और मुसलमान दोनों समुदायों के बीच बढ़ती खाई को लेकर रही है. ऐसे में आवाज द वॉयस के काम से खान काफी प्रसन्न दिखे और उन्होंने कहा, “बेशक, यह शानदार काम है. दोनों समुदायों के बीच खाई को पाटने की दिशा में यह टीम बेहद अहम किरदार अदा कर रही है.”

एस.एम. खान ने ऐसी खबरों के विस्तार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “इसकी कवरेज का और अधिक विस्तार हो और रोज ब रोज उनको पढ़ने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए.”

ALSO READ यह वो ‘ आवाज ’ है जो जहालत दूरने, मानवता, सच्चाई को बढ़ावा देने केलिए कह रही हैः महमूद मदनी