असम सरकार चाय बागान क्षेत्रों में 80 और स्कूल खोलेगी

Story by  PTI | Published by  [email protected] | Date 11-07-2025
Assam government to open 80 more schools in tea garden areas
Assam government to open 80 more schools in tea garden areas

 

आवाज द वॉयस/नई दिल्ली 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि सरकार चाय बागान क्षेत्रों में 80 और मॉडल स्कूल खोलेगी, साथ ही कक्षा नौ एवं 10 के छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन योजना लाएगी और स्मार्ट कक्षा जैसी पहल शुरू करेगी.
 
शर्मा ने बृहस्पतिवार को ‘टी गार्डन मॉडल स्कूल’ और ‘आदर्श विद्यालयों’ के प्रधानाचार्यों से बातचीत के दौरान कहा कि चाय बागान क्षेत्रों के शैक्षणिक परिदृश्य में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए राज्य सरकार ने राज्य भर में 800 चाय बागान क्षेत्रों में 200 मॉडल स्कूल खोलने का निर्णय लिया है.
 
उन्होंने बताया कि नवंबर 2022 में 118 मॉडल स्कूलों की आधारशिला रखी गई थी, जो अब काम कर रहे हैं और इनकी सफलता को देखते हुए अब 80 और स्कूल खोले जाएंगे.
 
उन्होंने कहा कि सरकार मॉडल स्कूलों में स्मार्ट बोर्ड और स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने के लिए कदम उठाएगी.
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कक्षा नौ एवं 10 के छात्रों के लिए मध्याह्न भोजन योजना शुरू करने पर विचार कर रही है.
 
मुख्यमंत्री ने मॉडल स्कूलों में शिक्षकों की संख्या, उत्तीर्ण प्रतिशत और छात्रों की उपस्थिति का भी जायजा लिया.